हल्द्वानी। हल्द्वानी के चकलुवा के विदरामपुर एक बाप ने अपने सो रहे बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विदरामपुर निवासी नरेंद्र प्रसाद नशेड़ी था। मामूली विवाद के बाद उसने घर में सो रहे अपने बेटे अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे अनिल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी नरेंद्र प्रसाद पर 504/506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।