हल्द्वानी। हल्द्वानी के प्रेम सिनेमा हॉल के पास निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात व्यक्ति के शरीर का ऊपरी भाग नीला पड़ा हुआ है, उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े भी नहीं थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। इस कांपलेक्स में बैठकर लोग नशा भी करते देखे गए हैं। यह स्थान कोतवाली से चंद कदम दूरी पर होने के बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगती है, काफी लंबे समय से बन रहे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में इससे पहले भी दो शव मिल चुके हैं।