महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की विधानसभा में गुरुवार की सुबह 11 बजे ही फ्लोर टेस्ट होगा। सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है । उद्धव सरकार को शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करना होगा। अदालत का यह फैसला उद्धव सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे कल इस्तीफा दे सकते हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानभवन के प्रधान सचिव को गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है। शिवसेना ने इसी निर्देश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कोश्यारी ने मंगलवार देर रात को महाराष्ट्र विधानभवन के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को फ्लोर टेस्ट से जुड़ा पत्र जारी किया था। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के कुछ नेताओं ने राज भवन में राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की थी और शिवसेना में बगावत के मद्देनजर सरकार को अपना बहुमत साबित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। महाराष्ट्र विधान भवन के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को लिखे पत्र में कोश्यारी ने कहा था, ‘महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 जून को पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान एकमात्र एजेंडा होगा और किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक पूरी करनी होगी।’