पिथौरागढ़। दहेज हत्या में नामजद विवाहिता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी- ग्राम दराती पो0 रांथी मुनस्यारी द्वारा कोतवाली अस्कोट में लिखित तहरीर दी गई, कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उनकी बहिन राधा देवी की शादी तेज कुमार निवासी मातोली पिथौरागढ़ के साथ हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद ही तेज कुमार द्वारा उनकी बहिन के साथ मारपीट व गाली- गलौच कर दहेज की मांग को लेकर लगातार उसे प्रताणित किया जाता था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली अस्कोट में धारा- 498A/304B भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम बनाम तेज कुमार पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, विनोद कुमार थापा द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के निर्देशन में अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त तेज कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी- ग्राम ढटखोला थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष को आज द्वालीशेरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। टीम में पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा, उ0नि0 सुरेश कम्बोज- चौकी प्रभारी ओगला, का0 योगेश वर्मा, का0 कविन्द्र सिंह, होमगार्ड चन्द्र मोहन शामिल रहे।