धारचूला(पिथौरागढ़)। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से तवाघाट लिपुलेख सड़क के मलघाट के पास भारी बोल्डर और मलबा आने से सड़क बन्द हो गयी है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ सुरक्षा कर्मियों को वाहनों को बदलकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जानमाल के नुकसान की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन से इनर लाइन परमिट जारी नहीं किए हैं।

बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से बोल्डर और मलवा आने मलघाट और खेत नामक जगह पर सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है। मौसम सही होने पर कल दिन तक सड़क खोल दी जाएगी। उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने भारी बारिश को देखते और आदि कैलाश यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा दृष्टि को मद्देनजर तीन दिनों से इनर लाइन परमिट जारी नहीं किए हैं। साथ ही उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने  यात्रियों से फिलहाल यात्रा नहीं करने की सलाह दी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मौसम ठीक होने और सड़क खुल जाने पर इनर लाइन परमिट जारी कर दिए जाएंगे।

You missed