पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के नेड़ा गांव में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जाजरदेवल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेड़ा गांव निवासी जनार्दन शर्मा(47) पुत्र तुलसी दत्त खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करता था। उसका शव बृहस्पतिवार की सुबह घर की बल्ली में ही फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने के बाद जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रताप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया। इस घटना से मृतक के दो बच्चे और पत्नी सहित अन्य परिजन सदमे में हैं। जाजरदेवल थाना पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।