धारचूला(पिथौरागढ़)। 26 और 27 जून को बोन गांव के जंगलों में बाहरी व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग अलर्ट हो गया। वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने चंगदांग बुग्याल में खोजबीन की लेकिन किसी भी बाहरी व्यक्ति को वहां पर नहीं देखा गया है।बोन गांव के एक ग्रामीण ने बाहरी व्यक्ति के देखे जाने की सूचना दी थी। इस पर वन क्षेत्राधिकारी धारचूला सुनील कुमार ने वन विभाग की टीम को क्षेत्र में जाकर गश्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों के साथ आसपास के जंगलों और गांवों में गश्त की लेकिन कोई बाहरी व्यक्ति नजर नहीं आया। वन विभाग ने दारमा घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों से किसी बाहरी व्यक्ति को देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल टीम को देने की अपील की है। गश्ती टीम में वन दरोगा नरेंद्र राम, वन रक्षक छाया धामी, बोन गांव के प्रह्लाद सिंह बोनाल, ग्राम प्रधान सपना बोनाल आदि ग्रामीण शामिल रहे।