पिथौरागढ़। चंडीगढ़ पीजीआई में असस्टिेंट प्रोफेसर व एशिया के सबसे युवा रोबोटिक सर्जन डॉ0 गिरधर सिंह बोरा को आज जिला अस्पताल में सम्मानित किया गया। डॉ0 बोरा को इंडियन अमेरिकन यूरोलोजी एसोसिएशन ने हाल ही में अमेरिका के प्रतिष्ठित चक्रवर्ती फैलोशिप सम्मान से सम्मानित किया गया है। सम्मानित के होने के बाद पूजा में शामिल होने अपने गृह जनपद पहुॅचने पर विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी के तहत आज जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ0 केसी भट्ट की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेडियोलोजिस्ट एनएस गुंज्याल ने कहा डॉ0 गिरधर को सम्मान मिलना जिले के लिए गौरव की बात है। डॉ0 सतोष सिंह नबियाल ने डॉ0 बोरा के पिता शेर सिंह बोरा और उनके भाई प्रकाश बोराको माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ0 गिरधर ने अस्पताल के कर्मचारियों को पीजिआई चंडीगढ़ में आधुनिक चिकित्सा पद्वति से हो रहे इलाज के बारे में बतया। वहां डिप्टी सीएमओ डॉ0 हेमंत मर्तोलिया, डॉ0 भागीरथी गर्ब्याल, डॉ0 हरिशंकर कौशिक, डॉ0 चंद्रकला भैसोड़ा, डॉ0 एलएस बोरा, प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक चीफ फार्माशिष्ट केएस अधिकारी ने किया। कार्यक्रम के बाद साहसिक पर्यटन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में डॉ0 गिरधर सिंह बोरा और सीएमएस केसी भट्ट ने पौधरोपड़ किया।