पिथौरागढ़। कनालीछीना व्यापार संघ ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिरोला के नेतृत्व में व्यापारी कनालीछीना बाजार में एकत्र हुए। उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ नारे लगाकर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर गणेश सिरोला, दीपक उपाध्याय, पंकज दिगारी, मन्नू भंडारी, रवि धामी, भूप्पी भंडारी, कमल ‌कुमार, गिरीश कुमार, विक्की उपाध्याय, पंकज कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।