देहरादून। शिमला बाइपास स्थित गोरखपुर में लुटेरों ने दो घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों का माल लेकर फरार हो गए।
बसंत विहार थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया कि सभी के मोबाइल फोन बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिए थे। इसके बाद फरार हो गए। पीड़ितों ने बसंत विहार थाना में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।