पिथौरागढ़। मूसलाधार बारिश से जिले की 22 सड़कें बंद हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मलबा आने से एक बॉर्डर रोड और 20 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने से लोगों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ रही है।

पिथौरागढ़ सभी तहसीलो की वर्षा सूचना –
1- पिथौरागढ़- 28.40mm
2- गंगोलीहाट- 5.50 mm
3- बेरीनाग- 30.00 mm
4- डीडीहाट- 26.40 mm
5- मुनस्यारी- 14.20 mm
6- धारचूला- 12.0 mm
लगातार हो रही बारिश से काली नदी, गोरी, रामगंगा सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है।