पिथौरागढ़। राइका कुम्डार पिथौरागढ के दो बच्चों को मेलबर्न से लक्ष्य छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। प्रत्येक बच्चे को पांच हजार रुपये की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह खाती ने बताया कि कक्षा – 11की छात्रा कंचन नेगी और कक्षा – 10 के छात्र पवन नगरकोटी को यह छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में कार्यरत आप्रवासी भारतीय बसन्त सिंह खाती ने दो बच्चों को ‘लक्ष्य ‘छात्रवृत्ति दी है। जो इस छात्रवृत्ति को शुरू करने वाले भौतिक विज्ञान के शिक्षक दिनेश चन्द्र भट्ट के सहपाठी रहे हैं। शिक्षक इस वर्ष 80 हजार रूपयों की छात्रवृत्ति बच्चों को दिलवा चुके हैं।