महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत हो गई है। वोटिंग प्रक्रिया में राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े। नार्वेकर ने विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को बड़े अंतर हराया। राजन साल्वी को 107 मत मिले और वे बहुमत के आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच पाए।
राहुल नार्वेकर मुंबई की कोलाबा विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं। वे वर्ष 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले राहुल नार्वेकर एनसीपी और शिवसेना से जुडे़ रह चुके हैं। नार्वेकर अब तक के सबसे युवा विधान सभा स्पीकर हैं।