हरिद्वार। मिठाई कारोबारी गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। अनजान नंबर से आए फोन पर 20 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकीदी गई है। मिठाई कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार आर्यनगर चौक पर स्थित गोयल स्वीर्ट्स के स्वामी प्रणव गोयल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।