उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने श्री वैंकटेश्वर भगवान से सभी प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं कल्याण की कामना की।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने भी भाग लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने तिरुपति बाला जी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, अल्मोड़ा सांसद अजट टम्टा, पूर्व सीएम व कार्यकारिणी के सदस्य त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी हैदराबाद पहुंचे हैं।