पिथौरागढ़। बेरीनाग थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले तीन लोगों के खिलाफ धारा- 151सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की। चौकी प्रभारी एसआई मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में चेकिंग के दौरान भाष्कर भाटिया, मनोज सिंह, संजय सिंह को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा-151 सीआरपीसी में कार्रवाई की गई।
इसके अलावा पिथौरागढ़ पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब के सा‌थ गिरफ्तार किया है। पिथौरागढ़ थाना कोतवाली के निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में एसआई बबीता टम्टा और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भूपेश चंद के पास से 71 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है।बेरीनाग में हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में कांस्टेबल मोहन सिंह और मनीष गोस्वामी ने चेकिंग के दौरान राजेंद्र सिंह को दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाते गिरफ्तार किया।