पिथौरागढ़। नाचनी क्षेत्र के वन पंचायत भैसखाल में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे बांस रोपण कार्य के दौरान एक महिला को सांप ने काट लिया। महिला को तत्काल तेजम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया।
बुधवार को बांस रोपण के दौरान काम कर रही ललिता देवी के पैर में सांप ने काट लिया। साथ में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन दरोगा रमेश लोधियाल ने तेजम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर महिला ललिता देवी का प्राथमिक उपचार कराया। पीड़ित ललित देवी ने विभाग से उचित मुवावजा देने की मांग की है।