पिथौरागढ़। नगर के दौला वार्ड में कनारी पेयजल योजना से पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान टैंकरों से जलापूर्ति कर रहा है। लेकिन इससे जरूरत का आधा पानी भी नहीं मिल पा रहा है।
दौला वार्ड के आधे हिस्से में कनारी पेयजल लाइन जबकि आधे हिस्से में आंवलाघाट योजना से आपूर्ति होती है। कनारी पेयजल योजना में 15 दिन से पानी की आपू‌र्ति बंद पड़ी है। ऐसे में आधी आबादी पानी के लिए तरस गई है। दौला वार्ड की सभासद भावना नगरकोटी की मांग पर जल संस्थान द्वारा क्षेत्र में टैंकर भेजकर आपूर्ति की जा रही है लेकिन लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग दिन भर पानी के लिए भटक रहे हैं। पानी के लिए परेशान वार्ड के लोगों ने जल संस्थान से शीघ्र बंद पड़ी योजना का सुधार कर पानी की आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।