पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में शिक्षा शास्त्र विभाग और आरंभ स्टडी सर्कल ने संयुक्त रूप से लघु पुस्तक मेले का आयोजन किया। बुधवार को लघु पुस्तक मेले का शुभारंभ शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी टम्टा, प्रो.हेम पांडेय, डॉ.डीके उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर डॉ. सोनी टम्टा ने कहा कि कॉलेज के छात्र- छात्राएं कोरोना की वजह से किताबों की दुनिया से कट गए हैं, जिस वजह से इस तरह के आयोजन की जरूरत पड़ रही है ताकि पाठकों और किताबों को फिर से करीब लाया जा सके। आरंभ स्टडी सर्कल के दीपक ने कहा कि मेले में छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने उपन्यासों, शिक्षाशास्त्र और इतिहास की पुस्तकों में विशेष रुचि दिखाई। संवाद प्रकाशन की विचार, दर्शन पर आधारित पुस्तकें और बुकर पुरस्कार गीतांजलि श्री की रेत समाधि मेले का मुख्य आकर्षण रही। लघु पुस्तक मेले को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में शामिल महविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्र विकास ने कहा कि कॉलेज में इस तरह का कार्यक्रम देख कर अच्छा लगा। अलग- अलग विषयों पर तरह-तरह की किताबें थी। पहली बार इतनी सारी किताबों को एक साथ देखने और और उनके बारे में जानने का मौका मिला। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य पुष्कर बिष्ट, डॉ.अवनीश भट्ट, आरंभ स्टडी सर्कल से शीतल, एकता, अभिषेक, विद्या, विकास, गोविंद, मोहित, मुकेश, अमित, शीतल महर मौजूद रहे।