पिथौरागढ़। प्रमुख पर्यटन स्थल विर्थी फाल के पास शराब पीने का विरोध करने पर युवकों ने स्थानीय ग्रामीण और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता कर दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नाचनी थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने बागेश्वर निवासी दो युवकों का धारा 81के तहत चालान किया है।
भुर्तिंग की ग्राम प्रधान राधिका देवी की ओर से नाचनी थाना पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार 3 जुलाई को बागेश्वर जिला निवासी कुछ युवक विर्थी फाल के पास बैठकर शराब पी रहे थे। जब हरीश सिंह और उनकी पत्नी ने युवकों को पर्यटन स्थल के पास बैठकर शराब पीने से मना किया तो उनके साथ अभद्रता कर दी गई। बाद में घर में आकर भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। ग्रामीणों ने आरोपी युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस मामले में नाचनी थाना पुलिस ने बागेश्वर जिले के दो युवकों के खिलाफ धारा 81के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।