बागेश्वर। बागेश्वर के गरूड़ में गोमती नदी पार करने के दौरान एक नेपाली युवक नदी के तेज धारा में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 29 वर्ष गोमती नदी पार करने के दौरान बह गया। जिसका अब तक सुराग नही लगा है। पुलिस, फायर व प्रशासन की टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है। मौके पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।