चमोली। चमोली जनपद के  नंदानगर ब्लाक के प्राणमती गांव के जंगल में पेड़ पर फंदा लगाकर देवर- भाभी ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव लक‌ड़ियां लेने जंगल गई महिलाओं ने देखे।

मृतकों की पहचान कुंवर राम उम्र 27 साल और ममता उम्र 26 के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों आपस के रिश्ते में देवर- भाभी हैं । दोनों चार जुलाई से घर से लापता थे। नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया बुधवार सुबह उन्हें एक युवक युवती के शव जंगल में एक पेड़ की लटके मिले रहने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो दोनों के शव पेड़ की एक ही शाखा से रस्सी पर झूल रहे थे। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। नायब तहसीलदार ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है।