पिथौरागढ़ टुडे 08नवंबर
राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा, मसूरी सहित अन्य स्थानों पर शहीद हुए आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कहा कि तमाम लोगों के संघर्ष और बलिदान के बाद राज्य बना लेकिन अभी तक शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है। विकास होने के बाद भी पलायन जैसी समस्या के समाधान लिए ठोस पहल नहीं हो रही है। सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडेय के संचा‌लन में श्रद्धांजलि सभा में डॉ.गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डीएन भट्ट, मनोहर सिंह जेठी, गिरधर सिंह, ललित शौर्य, पीडी भट्ट, गजेंद्र सिंह बोरा, राजेंद्र देवलाल, विप्लव भट्ट, डीएस भंडारी, रमेश चंद्र शर्मा, केडी भट्ट, चंद्रशेखर भट्ट, बीबी भट्ट, सोबन सिंह खड़ायत, डॉ.योगेश शर्मा, प्रकाश जोशी शूल, गोपाल सती, जगत राम, नरेंद्र गुरुंग आदि उपस्थित थे।