पिथौरागढ़। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं । प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त रावत 11 जुलाई को पूर्वाहन 8 बजे नैनीताल से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा अपराहन 1 बजे थरकोट पिथौरागढ़ पहुंचेंगे एवं निर्माणाधीन थरकोट झील का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अपराहन 3:00 बजे निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण एवं निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। सायं 5 बजे पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए प्रस्थान करेंगे। अगले रोज 12 जुलाई को आयुक्त महोदय पूर्वाहन 8 बजे सिंचाई विभाग द्वारा धारचूला में निर्माणाधीन तटबंध कार्यों का निरीक्षण करेंगे, पूर्वाहन 11:30 बजे से नारायण आश्रम क्षेत्र का भ्रमण, अपराहन 2:30 बजे बूंदी में बीआरओ द्वारा किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों एवं निर्माणाधीन मोटर पुलों का निरीक्षण करेंगे तथा अपराहन 3:00 बजे बूंदी से गूंजी के लिए प्रस्थान करेंगे व सायं 5:30 बजे गूंजी क्षेत्र में बीआरओ द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण करेंगे। तीसरे दिवस 13 जुलाई को आयुक्त पूर्वाहन 9:30 बजे से कालापानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे एवं पूर्वाहन 10:30 बजे से नवीढांग /लिपुलेख का क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे। आयुक्त रात्रि विश्राम वन विभाग निरीक्षण भवन पिथौरागढ़ में करेंगे। चौथे दिवस 14 जुलाई को आयुक्त पूर्वाहन 9 बजे पिथौरागढ़ से नैनीताल जाएंगे।