पिथौरागढ़ टुडे 08 नवंबर
पिथौरागढ़। बाजार में खरीदारी करने आई महिला का पर्स और मोबाइल चोरी कर भागने वाले दो आरोपियों को पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पूर्व दीपावली पर्व को लेकर पिथौरागढ़ शहर में काफी भीड़भाड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर दो युवक एक महिला का मोबाइल और पर्स चुराकर भाग गए थे। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने पर्स चोरी करने वाले सुंदर सिंह और बसंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 411 में मुकदमा दर्ज कर दिया है।