पिथौरागढ़ टुडे
पिथौरागढ़। वड्डा चौकी पुलिस और गंगोलीहाट थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सभी थाना और चौकी पुलिस द्वारा जुआ और सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल के निर्देशन में चले अभियान में वड्डा चौकी प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जगदीश सिंह, जीवन गिरी, प्रकाश टम्टा को सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए पकड़ा। फड़ से 23920 रुपये की बरामद किए गए। उधर थाना गंगोलीहाट पुलिस ने पातालभुवनेश्वर के कस्बे में चेकिंग के दौरान तीन लोगों लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। तीनों जुआरियों के खिलाफ गंगोलीहाट थाने में 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।