पिथौरागढ़ टुडे 07 नवंबर
गंगोलीहाट। घर से भागे युवक-युवती को गंगोलीहाट पुलिस ने पनार पुल के पास पकड़कर किया परिजनों के सुपुर्द
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के एक गांव से भागे युवक-युवती को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
छह नवंबर को तहसील के ओली गांव निवासी एक महिला ने थाना गंगोलीहाट में सूचना दी कि उसकी पुत्री घर से कहीं चली गई है। पूछताछ में पता चला कि युवती गाड़ी में बैठकर पनार की तरफ गई है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गंगोलीहाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत पनार की तरफ रवाना हुई और पनार चौकी को भी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने युवती को पनार के पास से बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर युवती ने बगल में बैठे युवक के साथ अपनी इच्छा से जाने की बात कही। इसके बाद दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक युवती के परिजनों ने पुलिस की तत्परता से किये गये कार्य की सराहना की है।