पिथौरागढ़ टुडे 07 नवंबर
पिथौरागढ़। शहर के प्रतिष्ठित न्यूबियरशिबा स्कूल की पुलिस लाइन शाखा के 4 विद्यार्थियों ने इस साल की अखिल भारतीय नीट प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश से लगभग 16 लाख विद्यार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था।
शिवम देओपा ने 670, कुमार गंधर्व ने 657 अंक प्राप्त करके अग्रिम वरीयता सूची में स्थान बनाया है। साथ ही वासुदेव पांडे और प्रीति थापा भी इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे परिणाम के साथ सफल रहे। इनमें से वासुदेव पांडे (97%), कुमार गंधर्व (96.2%), प्रीति थापा (95.4%) पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में भी टॉपर रह चुके हैं। सीमांत जिले के रहने वाले इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत के बल पर इस बाधा को पार किया है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने अभिवावकों और शिक्षकों को दिया।
इन छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक श्री भुवन भाकुनी, प्रधानाचार्या सुश्री ममता मेहता उप प्रधानाचार्या एम. चौहान और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।