देहरादून। धामपुर नगर के इंद्रानगर निवासी 62 वर्षीय महिला को देहरादून के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। परिवार उन्हें लेकर वापस धामपुर आ रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी सांस चलने लगी। परिवार इसे एक चमत्कार ही मान रहा है। महिला को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंद्रानगर निवासी मुकुल गुप्ता ने बताया कि उनकी 62 वर्षीय माता सुनीता गुप्ता पत्नी कमल गुप्ता का चार दिन पहले आंत का आपरेशन देहरादून के एक अस्पताल में हुआ था। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। रविवार को डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, जिससे परिवार गमगीन हो गया। शोकाकुल मुकुल गुप्ता अपनी माता को लेकर वापस धामपुर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि नगीना के पास अचानक माता की सांस चलने लगी, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें धामपुर लाकर कालागढ़ मार्ग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना को परिवार एक चमत्कार ही मान रहा है। पूरे परिवार में खशी का माहौल है।