पिथौरागढ़ टुडे 08 नवंबर

पिथौरागढ़। अपने विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज धारचूला के विधायक हरीश धामी ने जिला मुख्यालय में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन के लिए बड़ी संख्या में धारचूला और मुनस्यारी से बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचे हैं।
सोमवार को अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कलक्ट्रेट परिसर में तंबू लगाकर अनशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उनके विधान सभा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा कर रही है। धारचूला और मुनस्यारी आपदा प्रभावित क्षेत्र है। वहां पर सैकड़ों परिवार विस्थापन की राह देख रहे हैं। कई परिवारों को आज तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से बदहाल पड़ी हैं। सड़कों का सुधार नहीं किया जा रहा है। पर्यटन नगरी मुनस्यारी को जाने वाली सड़क का कोई सुधलेवा नहीं है। कनार तक सड़क नहीं बन पाई है। सबसे अंतिम गांव नामिक के लोग 22 किमी पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश गांव अभी भी संचार सुविधा से वंचित हैं। सरकार की इसी अनदेखी के कारण उन्हें अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस दौरान कांग्रेस के डीडीहाट जिलाध्यक्ष नरेश द्विवेदी, जगत महर, धारचूला से आई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शकुंतला दताल सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। पूर्व विधायक मयूख महर, पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, कांग्रेस नेता महेंद्र लुंठी, हयात चंद सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन में धरना दिया। विधायक धामी ने कहा कि जब तक उनकी विधान सभा की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है उनका अनशन जारी रहेगा।