पिथौरागढ़ टुडे 08 नवंबर
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के नेतृत्व में पिथौरागढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल चंडाक में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क और पैदल रास्तों के किनारे डाले गए कूड़ा करकट को एकत्र कर निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सुंदर स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे।
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ चंडाक पहुंचे। उन्होंने स्वयं कूड़ा करकट उठाकर सफाई का संदेश दिया। इस दौरान झाड़ियों और रास्तों के इर्द गिर्द कूड़ा करकट के साथ ही शराब की खाली बोतलें भी मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चंडाक पिथौरागढ़ का सबसे मनमोहक पर्यटन स्थल है। इसको साफ सुुथरा रखने के सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2017 में भी इस क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया था। वर्तमान में इस स्थल को बेहद प्रदूषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी इस क्षेत्र में नमी है। इसलिए यहां पर देवदार के पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर सीएमओ, जिला उद्यान अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे। 

ReplyForward