चम्पावत ।चंपावत जिले के सुप्रसिद्ध माँ बाराही धाम में बग्वाल (असाड़ी) मेला-2022 आठ अगस्त से शुरू होगा। यह मेला 12 दिन का होगा। 12 अगस्त को बग्वाल के साथ ही मेले का समापन होगा। तय किया गया है कि मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जाएगा।
मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को देवीधुरा मेला स्थल सभागार में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मेला के आयोजन के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।बैठक में 8 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2022 कुल 12 दिन की मेला अवधि को निर्धारित किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल मेला (पाषाण युद्ध )12 अगस्त को होगा। जिलाधिकारी ने बग्वाल मेला हेतु उप जिलाधिकारी पाटी/ मेला मजिस्ट्रेट और साथ ही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मेला अधिकारी को बैठक कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बग्वाल मेला क्षेत्र 5.5 किलोमीटर निर्धारित की गई। इस क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पानी व्यवस्था, विधुत व्यवस्था व वाहन पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।बैठक में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों में जेसीबी मशीन आदि तैनात करने के साथ ही सड़कों का उचित रखरखाव, गड्ढे भरने व नाली निर्माण आदि करने के निर्देश दिए सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
मेला कमेटी द्वारा मेला अवधि के दौरान शराब की दुकानों को पूर्ण तरह बंद रखने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को पूर्ण मेला अवधि में देशी-अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रखने और मेला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने मेला अवधि में रसोई गैस की पूर्ण व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देने के साथ ही क्षेत्र के पेट्रोल पंपों में डीजल इंजन का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दूध तथा दूध से निर्मित सामग्री की उचित आपूर्ति करने के निर्देश दिए ।

