देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 99 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई है जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.19 प्रतिशत दर्ज की गई। अब तक कोरोना से 283 मौतें हो चुकी हैं।