धारचूला(पिथौरागढ़)। आदि कैलाश यात्रा कर लौटे एक पर्यटक की बुलेट मोटर साइकिल मुनस्यारी के नया बस्ती के पास रपट गई। इस दुर्घटना में महाराष्ट्र निवासी पर्यटक का पैर फैक्चर हो गया। पर्यटक को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट देहरादून भेजा गया।
महाराष्ट्र कोल्हापुर निवासी 58 वर्षीय हेमन्त कुमार शाह पुत्र विजय कुमार शाह आदि कैलास यात्रा पर गए थे। वहां से लौटने के बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल से मुनस्यारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खराब सड़क के कारण नया बस्ती के पास बुलेट दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस घटना में उनका पैर टूट गया। उनके साथी तथा स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी आर्मी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर घायल को सीएचसी धारचूला लाया गया। पैर में फैक्चर होने के कारण धारचूला से चिकित्सकों ने पर्यटक को हायर सेंटर रेफर किया गया। पर्यटक ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की। पर्यटक की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के निर्देश पर घायल यात्री को हेलीकॉप्टर से देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया। धारचूला के एसडीएम नंदन कुमार का कहना है कि शासन द्वारा धारचूला और मुनस्यारी के लिए मानसून काल में आपात स्थिति के दौरान लोगों को राहत देने लिए हेलीकॉप्टर पहुंच गया लोगों की जरूरत अनुसार हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। घायल यात्री ने हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने आपदा ग्रस्त धारचूला और मुनस्यारी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया है।