बेरीनाग। नगर में सोमवार को स्कूल जा रही एक छात्रा संगीता पंत ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई। इस दुर्घटना में संगीता के पैर में गंभीर चोट आ गई। जल संस्थान के समीप हुए हादसे में घायल संगीता को तत्काल भागीरथी डसीला द्वारा अपनी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पैर में बड़ा जख्म होने के कारण उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे के बाद ट्रक चालक भी स्वयं थाने पहुंच गया। थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।