पिथौरागढ़ टुडे 8 नवंबर
पिथौरागढ़। सोमवार की रात पिथौरागढ़ शहर के सिल्थाम में परचून की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया।
देवेंद्र सिंह गाड़िया की सिल्थाम में परचून की दुकान है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 8 बजे देवेंद्र सिंह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात लगभग 10 बजे उनकी दुकान से आग की लपटें उठने लगी। दुकान से आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया था।आग लगने से दुकान स्वामी देवेंद्र सिंह गढ़िया को लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की तत्परता से अन्य दुकानों में आग नहीं फैल सकी। इससे बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। फायर ब्रिगेड ने एहतियात बरतते हुए आसपास की दुकानों की भी जांच की। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।