पिथौरागढ़ टुडे
पिथौरागढ़।गैस एजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में जाजरदेवल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिथौरागढ़ निवासी तनुजा खड़ायत द्वारा थाना जाजरदेवल में धर्मेश जोशी और उसके सहायक दीवान सिंह कठायत के खिलाफ गैस एजेंसी फर्म के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने और रुपये वापस मांगने पर उन्हें गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने इस मामले के आरोपी धर्मेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दीवान सिंह की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई पूजा मेहरा, कांस्टेबल नैन सिंह, सुरेंद्र मनराल, नंदन सिंह शामिल रहे।