पिथौरागढ़ टुडे 09 नवंबर
पिथौरागढ़। धारचूला विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं के लिए आमरण अनशन पर बैठे विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।मंगलवार देर शाम अनशन स्थल पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने विधायक हरीश धामी से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय मुद्दों के समाधान को लेकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर तत्काल कार्यवाही की बात कही। अन्य मुद्दों के संबंध में आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत और सचिव एसए मुरुगेशन ने फोन पर उन्हें विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा मंत्री रावत ने आगामी कैबिनेट में मामला रखने की बात भी कही। जिलाधिकारी की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर विधायक धामी ने अनशन समाप्त कर दिया। अनशन समाप्त करने के बाद विधायक धामी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री, सचिव और जिलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया है। आगामी 28 और 29नवंबर को कैबिनेट में विधानसभा की समस्याओं की अनदेखी की गई तो वहीं पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस दौरान पूर्व राज्य सभा सदस्य महेंद्र सिंह माहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, खीमराज जोशी, मनोहर सिंह टोलिया, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि पिथौरागढ़ जगत सिंह महर, पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, महेंद्र सिंह लुंठी, खीमराज जोशी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि विधान सभा के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास, मुआवजा, सड़कों का सुधार, संचार सेवा सहित विभिन्न मागों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरू किया था।