पिथौरागढ़ टुडे 09 नवंबर
पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखण्ड महोत्सव के रूप में पिथौरागढ़ जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय समेत सभी तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के अतिरिक्त अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए चेक वितरित किए गए। सुबह नगर मुख्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। तथा स्थानीय स्टेडियम में क्रासकंट्री दौड़ तथा फुटबाल मैच का आयोजन किया गया।
रामलीला मैदान में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का शुभारम्भ सर्वप्रथम लंदन फोर्ट में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों, अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद रामलीला मंच में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सीधा प्रसारण के माध्यम से सुना। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला एवं अन्य अतिथियों द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों से सम्बधित विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर कन्या जूनियर हाईस्कूल मण्डप, राजकीय बालिका इंटर कालेज ऐंचोली तथा राजकीय कन्या इंटर कालेज पिथौरागढ़ की बालिकाओं द्वारा वंदना,स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में सेना भर्ती हेतु अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं को सेना भर्ती के सम्बंध में विभिन्न जानकारियों व टिप्स दिये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला ने अपने संबोधन में राज्य आंदोलन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन्हीं वीर राज्य आंदोलनकारियों के संघर्षों से हमें अलग उत्तराखण्ड राज्य मिला। हमें आगे भी मिलजुल कर इस प्रदेश को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाना होगा। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजेद्र रावत ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य आंदोलन के दौरान किए गए संघर्षों आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र वल्दिया ने इन वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केदार जोशी, पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा द्वारा भी जनता को सबोधित किया गया। कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने कहा कि हम सभी को मिलकर उत्तराखंड राज्य को एक उत्कृष्ट विकसित राज्य बनाना है। इस क्षेत्र में एक जुटता व बेहतर सोच के साथ कार्य करना होगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आपदा के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जेसीबी आपरेटरों, एसडीआरफ के जवानों, कोविड संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सहकारिता विभाग द्वारा दीन दयाल किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11 किसानों को 10 लाख की धनराशि के चेक वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को अंतरजातीय विवाह के अंतर्गत 50-50 हजार के चेक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना तथा महालक्ष्मी किट को भी लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजनान्तर्गत 5 लाभार्थियों को रसोई गैस संयोजन तथा 3 को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजनान्तर्गत खाद्यान्न किट वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।