पिथौरागढ़। वास्तविक वंचित राज्य आंदोलकारियों के आवेदनों के निस्तारण की मांग को लेकर वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने एडीएम फिंचा राम चौहान से मुलाकात की। इस अवसर पर वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर वर्षों से मांग उठाई जा रही है। अभी तक उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है। वंचित राज्य आंदोलनकारियों की समस्या को सुनने के बाद एडीएम ने जल्द ही चिन्हित समिति की बैठक आयोजित करने और प्राप्त  आवेदन पत्रों का शासनादेश के अनुरूप निस्तारण करने का आश्वासन दिया। अपर जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक, सुभाष तिवारी, राजेंद्र जंग, गोविंद बोरा, हरीश बिष्ट शामिल रहे।