पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के चंडाक रूट में हाइवे पेट्रोलिंग यूनिट ने एक कार से 12 पेटी शराब की बरामद की। चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने शराब सहित कार को सीज कर दिया है।
सोमवार की रात हाइवे पेट्रोलिंग यूनिट चेकिंग अभियान चला रही थी। चंडाक रोड में घण्टाकरण के पास एक मारुती 800 कार संख्या UA04 5810 रात्रि में तेजी से आ रही थी। पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया तो कार चालक ने वाहन को चंडाक रूट में दौड़ा गया। पुलिस टीम ने सरकारी वाहन से कार का पीछा किया तो मारुति कार के चालक ने बरदानी मंदिर के पास से जीआईसी पिथौरागढ़ को जाने वाली सड़क में कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। बरामद माल के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार को भी सीज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेन्द्र रावत, होमगार्ड सोनू मेहता, अनिल कुमार शामिल रहे।