नूंह। हरियाणा के नूंह में अवैध खनन को रोकने पर डीएसपी को डंपर से रौंद दिया। इससे डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अवैध खनन को रोकने के लिए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव गए थे। उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कोशिश की लेकिन अवैध खनन करने वाले माफियाओं ने उन पर डंपर चला दी गई जिसके कारण डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी को डंपर से कुचलने वाला चालक मौके से भाग गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरूकर दी है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हम इलाके में पुलिस और बल तैनात करेंगे और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। हरियाणा पुलिस ने ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।