पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 31000 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़ाबे सड़क स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में जुआ खेल रहे चंद्रशेखर जोशी, महेंद्र बसेड़ा, महिपाल त्रिपाठी, अजय सिंह, चेतन को गिरफ्तार किया। पुलिस को पांचों व्यक्तियों के पास से एक ताश की गड्डी और 31000 रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सिल्थाम प्रदीप यादव, कांस्टेबल अजय बोहरा, अशोक बुदियाल, एसओजी कांस्टेबल सतेंद्र सुयाल, ध्रुव सिंह, गोविंद रौतेला मौजूद रहे।