पिथौरागढ़। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को आधिकारिक तौर पर कैम्पस स्वीकृत कराए जाने के लिए छात्र छात्राओं के बीच  हस्ताक्षर अभियान चलाया। बाद में प्राचार्य डॉ.पुष्कर सिंह और कैम्पस नोडल अधिकारी डॉ.हेम पांडेय के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा गया ।अभाविप के जिला संयोजक अशोक उप्रेती ने छात्र-छात्राओं को कैम्पस बनने के लाभ बताए, उन्होंने कहा कि कैम्पस बनने से महाविद्यालय में फैकल्टी बढ़ेगी और नए कोर्स महाविद्यालय में संचालित होंगे। अशोक ने छात्र-छात्राओं से कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई बेतुकी बातों पर ध्यान न देकर एक कैम्पस के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने को कहा । छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन दिया ।

इस अवसर पर विभाग सह संयोजक हरीश महर, नगर संगठन मंत्री कमल बोहरा , नगर मंत्री पीयूष उप्रेती, तिलक, अंजली, काजल, रवीना, दीपक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।