पिथौरागढ़। सड़क निर्माण का दो साल बाद भी भुगतान नहीं होने से नाराज ठेकेदार पत्नी सहित आत्मदाह करने के लिए पीडब्लूडी कार्यालय बेरीनाग पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस और विभाग के सहायक अभियंता के समझाने पर ठेकेदार माना।
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार भगवत भौरियाल द्वारा दो वर्ष पूर्व दोलीगाढ़- पौसा पोस्ताला में सड़क निर्माण का कार्य किया था, लेकिन विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करने के बाद भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया था। ठेकेदार ने 13 जुलाई को भुगतान नहीं होने पर 18 जुलाई को लोनिवि कार्यालय में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। सोमवार को ठेकेदार भगवत भौरियाल अपनी पत्नी रेखा भौरियाल के साथ आत्मदाह करने के लिए लोनिवि कार्यालय पहुंचे तो हड़कंप मच गया। ठेकेदार की चेतावनी को देखते हुए थाना प्रभारी हेम चन्द्र तिवारी पीडब्लूडी कार्यालय में पुलिस बल के साथ तैनात थे। जैसे ही पति- पत्नी पीडब्लूडी कार्यालय पहुंचे थाना प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता की। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि सहायक अभियंता उन्हें बेवजह परेशान कर रहे है। उनके द्वारा एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी विभाग को दिया गया जो विभाग ने खो दिए हैं। उनका भुगतान रोका गया है और पेनाल्टी भी लगा दी है। इस पर सहायक अभियंता संजीव भट्ट ने आश्वासन दिया की अब इस साइड का कार्य उनके पास है। अभिलेखों की जांच की जायेगी और 22 जुलाई तक मामले का समाधान कर दिया जायेगा। इस आश्वासन के बाद ठेकेदार मान गए।इस पर सभी ने राहत की सांस ली।