पिथौरागढ़। मौसम विभाग द्वारा पिथौरागढ़ जनपद में भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने 20 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। बुधवार को जिले के प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने कहा है कि बुधवार को जिले के प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। शिक्षक और कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।