डीडीहाट। शहीद राकेश सिंह खोलिया की 14वीं पुण्य तिथि पर सामाजिक संस्थाओं और शहीद के परिजनों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

अंबेडकर वार्ड निवासी लाल सिंह खोलिया के पुत्र राकेश खोलिया सिग्नल कोर में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। 19 जुलाई 2008 को राकेश बारामूला से जम्मू को आ रहे थे। उसी दौरान उनके वाहन पर आंतकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों को मुहंतोड़ जवाब देते हुए राकेश शहीद हो गए।  मंगलवार को तहसील चौराहे पर बने शहीद स्मारक पर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि राकेश की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।