पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जाना है। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा गुरुवार की सायं को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सभागार में एक आवश्यक बैठक ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर, तहसील, विकासखंड व न्याय पंचायत स्तर पर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वे आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों/ आवासों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें को लगाएं।  जनपद क्षेत्रान्तर्गत तिरंगें ध्वज की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जनपद में घरों की संख्या का डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए। वहीं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में तिरंगे ध्वज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहे, इस हेतु स्थानीय व्यापारियों एवं टेलरों आदि से वार्ता कर व्यवस्था बनाई जाए! कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी तिरंगें ध्वज तैयार करवाए जाएं! जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के अंत्योदय परिवारों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिहिन्त परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क ही तिरंगें ध्वज उपलब्ध कराये जायें। जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल संपादन के दृष्टिगत पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है! जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए रिहसल प्रोग्राम भी आयोजित कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
 बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाना है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बैठक ली गई। बैठक में पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा,  जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।