पिथौरागढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक संगठन के अध्यक्ष केशव दत्त भट्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी नौ अगस्त को क्रांति दिवस मनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
रविवार को पिथौरागढ़ नगरपालिका सभागार में संगठन के अध्यक्ष केशव दत्त भट्ट और मंत्री मनोहर सिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में बैठक हुई। बैठक में नौ अगस्त क्रांति दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बताया कि क्रांति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के बाद संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। संगठन ने केएनयू जीआईसी की भूमि अन्य संस्थानों को देने पर भी नाराजगी जताई और संगठन ने इस मामले को डीएम और सीएम के सामने रखने की बात कही। इस दौरान दो सितंबर को देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय अधिवेशन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में राजेश मोहन उप्रेती, डॉ.गोपाल शर्मा, लक्ष्मी दत्त कापड़ी, कल्याण सिंह दिगारी, नारायण सिंह दशौनी, प्रेम चंद्र, पूरन सिंह, पंकज भट्ट आदि शामिल रहे।