पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के झूलाघाट में अवैध रूप से डंप की गई 20 घन मीटर रेत को राजस्व टीम ने जेसीबी की मदद से नष्ट किया। इस दौरान पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर से घोड़े वालों का कब्जा भी हटाया। काली नदी से अवैध रूप से रेत निकालकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के समीप डंप किया गया था। रविवार को अवैध रूप से खनन की शिकायत पर कानूनगो मोहन गिरी और पटवारी गोपाल सिंह डीनिया झूलाघाट पहुंचे। उन्होंने जमा की गई 20 घन मीटर से अधिक रेत जेसीबी लगाकर नष्ट कराई। इस दौरान राजस्व टीम ने घोड़ा संचालकों को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से हटाया और परिसर में घोड़े न बांधने की हिदायत दी।